Skip to main content

Funny story of manglu ( Manglu and his village )



एक गाँव था जिसका नाम जमुना नगर था | उस गाँव में एक मंगलू नाम का एक लड़का रहता था | वह बहुत ही बदमाश बच्चा था | उसके पापा व्यापारी आदमी थे | एक बार मगलू के घर पे उसके पापा के क्लाइंट का कॉल आया 

तो वो कॉल मंगलू ने उठाया | 

क्लाइंट - हेलो, बेटा तुम्हारे पापा घर में है क्या ?

मंगलू - हाँ है 

क्लाइंट - तो अपने पापा को फोन दो उनसे कुछ जरूरी बात करनी है | 

मंगलू - पापा तो अभी बिजी है ( धीरे से )

क्लाइंट - तो तुम्हारी मम्मी है घर पे | 

मंगलू - हाँ है 

क्लाइंट - तो उन्हें फोन दो उन्ही को बता दूँगा | 

मंगलू - वो भी अभी बिजी है ( धीरे से )

क्लाइंट - तो तुम्हारे घर में कोई बड़े है जिसको मैं अभी बता सकू वो जरूरी बात | 

मंगलू - हाँ, पुलिस वाले है | 

क्लाइंट - तो उन्हें फोन दो उन्ही को बता देता हूँ | 

मंगलू - लेकिन वो तो बहुत बिजी है | 

क्लाइंट - ऐसा क्या हो गया जो घर के सभी आदमी बिजी हो गए और साथ में पुलिस भी | 

मंगलू - वो सब मुझे खोज रहे है ( धीरे से )

कुछ समय बाद मंगलू मिल गया उसको देख के घर वाले बहुत खुश हुए लेकिन बाद में जब उनके पापा को पता चला की उसने उस क्लाइंट के साथ क्या किया, तो उनको मंगलू पे बहुत गुस्सा आया और वो उसे पढ़ने के लिए बाहर भेज दिया | 

कुछ साल के बाद मंगलू पढाई पूरी करके अपने गांव आया | 

गाँव वाले ने सोचा मंगलू पढाई पूरी करके आया है, वह हमलोगो से ज्यादा समझदार बन गया है और ये गाँव की भलाई के लिए काम करेगा इसलिए मंगलू को सरपंच बना देते है | गाँव वालो को भी उनकी बातें अच्छी लगी इसलिए सभी ने मिल के मंगलू को जमुना नगर का सरपंच बना दिया | 

सर्दी का मौसम आने वाला था तो गाँव वाले ने मंगलू से पूछा - मंगलू इस बार कितनी तेज सर्दी पड़ेगी | 

मंगलू गाँव वालो से - मैं आप लोगो को इसके बारे में कल बताऊंगा | 

मंगलू तुरंत गाँव से शहर की तरफ रवाना हो गया | वहां पहुंच के मौसम विभाग वालो से पता किया तो वो बोले सरपंच साहब इस बार बहुत तेज सर्दी पड़ेगी | 

दुसरे दिन मंगलू गाँव पहुंच के सारी बातें गाँव वालो को बता दिया | गाँव वालो ने भी उनपे विश्वास कर लिया क्यों की मंगलू शहर से पता करके आया था | इसलिए सबको लगा ये सच बात है | इससे मंगलू की तारीफ पूरे गाँव में होने लगी | 

सर्दी की बाते सुन के सभी लोगों ने सर्दी से बचने के लिए लकड़ी जमा करने लगे और गर्म कपड़े खरीदने लगे | 

एक महीने बाद तक सर्दी का कोई नामोनिशान तक नहीं दिखा तो गाँव वालो ने मंगलू से पूछा सर्दी कब आएगी | मंगलू ने बात को दूसरे दिन पे टाल दिया और बोला कल बताऊंगा | मंगलू फिर से शहर जा के मौसम विभाग वालो से पुछा तो उसने बोलै - आप चिंता ना करे सरपंच साहब इस बार सर्दी सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगा | 

मंगलू ने ऐसा ही गांव वाले को आकर बोल दिया। मंगलू की बात सुनकर गांव वाले पागलों की तरह लकड़ियां इकट्ठी करने लगे। इस तरह और एक महीना बीत गया लेकिन सर्दी का नामोनिशान तक नहीं दिखा। गांव वाले मंगलू के पास आयेऔर मंगलू फिर से मौसम विभाग पहुँचा।

मौसम विभाग वालो ने फिर से वही जवाब दिया लेकिन अब मंगलू बहुत परेशान हो चूका था | 

मंगलू ने पुछा - आप इतने विश्वास के साथ कैसे कह सकते है की इस बार सर्दी सारी रिकॉर्ड तोड़ेगी | 

मौसम विभाग वाले बोले सरपंच साहब हम पिछले दो महीने से देख रहे हैं। पड़ोस के गांव वाले लोग पागलों की तरह लकड़ियां और गर्म कपड़े जमा करने में लगे है। इसका मतलब सर्दी बहुत तेज पड़ने वाली है।

मंगलू वहीं चक्कर खाकर गिर गया।



Comments